यातायात:अगर आप कर रहे हैं इन नियमों का उल्लंघन तो हो जाए सावधान
धनौरी (श्रवण गिरी )- क्षेत्र में बगैर नंबर प्लेट और त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहन चालक अब सावधान हो जाएं। अगर उनके वाहनों पर इस तरह की नंबर प्लेट है, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर इस तरह के वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान जारी है पुलिस का मानना है कि चोरी, छिनैती, लूट जैसे गंभीर अपराधों में इसी तरह के वाहनों का प्रयोग किया जाता है।
एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को कार्रवाई के निर्देश दिया गया है हरिद्वार एस एस पी ने बिना नंबर और त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों पर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह विशेष अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है इस दौरान नंबर प्लेट की जांच की जाएगी। जिन वाहनों पर नंबर प्लेट में त्रुटि मिलेगी उन पर कार्रवाई की जाएगी।
चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि “विशेष अभियान के तहत ऐसे वाहनों का चालान किया जाएगा। इसके अलावा वाहनों को सीज के साथ साथ अगर आवश्यकता पड़ी तो अभियोग भी रजिस्ट्रेशन कर कार्रवाई की जाएगी। बगैर नंबर और त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों से अपराध होता है। अक्सर देखने को मिलता है कि चोरी, छिनैती और लूट जैसे गंभीर अपराधों में ऐसे वाहनों का प्रयोग किया जाता है जिनमें नंबर प्लेट नहीं होती है। अगर नंबर प्लेट होती भी है तो उसमें कुछ ना कुछ त्रुटि होती है। ऐसे में अब इस तरह के वाहनों की रोकथाम के लिए पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सभी लोग अपने वाहनों पर निर्धारित हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का ही प्रयोग करें। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि चेकिंग के दौरान सभी लोग पुलिस का सहयोग करें।