बिग ब्रेकिंग- आईटीबीपी से भरी जवानों की बस सड़क पर पलटी, कई घायल
बिग ब्रेकिंग- आईटीबीपी से भरी जवानों की बस सड़क पर पलटी, कई घायल
नरेंद्र नगर (उपेंद्र पुंडीर)- ऋषिकेश हाईवे ताछिला के पास आईटीबीपी से भरी जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में आईटीबीपी के 45 जवान सवार थे। जिनमें 8 -10 जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। आगराखाल पुलिस और स्थानीय युवाओं की मदद से गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर किया। बता दें कि आईटीबीपी के जवान जम्मू से इलेक्शन ड्यूटी करके आ रहे थे। आईटीबीपी की बस ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी।