जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, अस्पताल में उपचार के दौरान भाई की मौत
जमीनी विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, अस्पताल में उपचार के दौरान भाई की मौत
हल्द्वानी- हल्द्वानी में रामलीला देखने गए दो भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। एक भाई ने तमंचे से दूसरे भाई को गोली मार दी। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं रामलीला के दौरान गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। रामलीला का संचालन भी बीच में ही रोकना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके का मुआयना करने पहुंचे। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।