उत्तराखंडकार्रवाईक्राइमहरिद्वार

दशहरा और दीपावली से पूर्व अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा

 

दशहरा और दीपावली से पूर्व अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा

धनौरी (श्रवण गिरी)- कलियर थाना  पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मार कर बड़ी कार्यवाही की, जिसमें दो व्यक्ति गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 70 पेटी अवैध पटाखा, 93 किलो बारूद और कई उपकरण बरामद किए हैं।

आपको बता दें कि हरिद्वार एसएसपी परमेन्द्र डोभाल के निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्रधिकारी रूड़की  के निर्देशों पर कलियर पुलिस द्वारा पिछले माह से लगातार चेकिंग एवं फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। देरशाम  को कलियर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मुकरपुर में एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना पाकर  थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने तुरंत एक टीम गठित कर  गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए  अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापा मारा जहां पर दो व्यक्ति मौजूद मिले। छापे के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बारूद और पटाखे की पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने उक्त व्यक्तियों से लाइसेंस मांगा। लाइसेंस ना होने के कारण संतुष्ट जवाब नहीं दे सके। बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखा निर्मित कर रहे हैं एवं आबादी के बीच में इस तरह का गोदाम एवं इस तरह की फैक्ट्री चला रहे हैं, जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पटाखा फैक्ट्री को सील किया गया। रॉ मैटेरियल और थाना कलियर पर जाकर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों के नाम पूछने पर नोमान पुत्र सुलेमान निवासी मुखियालीपुर थाना लक्सर 27 साल,सुहैल पुत्र मसव्वर निवासी वार्ड नंबर 4 कलियर 20 साल बताए गए  उनके पास से 93 किलो बारूद,70 पेटी तैयार पटाखे,04 पेटी चारकॉल,10 किलो पी ओ पी और 4 पेटी पेपर ट्यूब बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी  दिलवर सिंह नेगी,चौकी प्रभारी धनौरी  हेमद्त भारद्वाज, हैड कांस्टेबल ईलियास अली, कांस्टेबल जितेंद्र,नीरज,वसीम, अहमद इलियास,विक्रम चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!