मसूरी क्षेत्र में चाय के बर्तन में थूकने की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मसूरी क्षेत्र में चाय के बर्तन में थूकने की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
देहरादून- मसूरी क्षेत्र में चाय के बर्तन में थूकने की घटना में दून पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मसूरी के गांधी चौक पर विशेष समुदाय के युवकों द्वारा चाय में थूक डालकर परोसने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसका एसएसपी अजय सिंह ने संज्ञान लेकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मसूरी ने टीम का गठन किया। टीम ने दोनों आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। दोनों आरोपियों के मसूरी से फरार होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने आरोपियों को मुखबिर तंत्र और सर्विलांस के माध्यम से आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान नौशाद और हसन अली के रूप में हुई।