मेला सकुशल संपन्न होने पर ग्राम वासियों ने किया यज्ञ कर भंडारे का आयोजन
मेला सकुशल संपन्न होने पर ग्राम वासियों ने किया यज्ञ कर भंडारे का आयोजन
हरिद्वार (नौशाद हवारी)– आज ग्राम बहादरपुर जट में जाहरवीर गोगा मेडी पर दो दिवसीय मेले के सकुशल संपन्न होने पर ग्राम वासियों द्वारा हवन यज्ञ कर भंडारे का आयोजन किया गया। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्राम बहादरपुर जट में जाहरवीर गोगा मेहडी पर दो दिवसीय मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। ग्रामवासियों ने गुरुगोरखनाथ और जाहरवीर गोगा पीर की पूजा अर्चना धूम धाम से की। आज इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों की ओर से हवन यज्ञ कर क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की गई । ग्राम प्रधान राजेश वर्मा और भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हर वर्ष ग्राम बहादरपुर जट में गोगामेड़ी पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें आसपास के कई गांव के लोग सम्मिलित होकर गुरु गोरखनाथ और जाहरवीर गोगा जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । आज यज्ञ और भंडारे में प्रधान राजेश वर्मा, भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान, अमित पाल, प्रदीप कुमार, प्रणव यादव, संजय कुमार, फकीरचंद वर्मा, रविंद्र शर्मा, अतर सिंह सैनी, लक्ष्मी चंद, आलोक यादव, रामकुमार पाल, यशपाल चौहान, भगत, सतीश पाल, अमित कुमार आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।