कूड़े की समस्या से मिलेगी निजात
कूड़े की समस्या से मिलेगी निजात
मसूरी में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा गांधी चौक से कैमल बैक तक स्वच्छता अभियान चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही आईडीएच बिल्डिंग के निकट बन रहे एमआरएफ सेंटर और बायोमेथेन प्लांट का नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और पालिका अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया। पालिका अध्यक्ष ने अधिकारियों को शीघ्र प्लांट लगाने और कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि बहुत जल्द बायोमेथेन प्लांट और एमआरएफ सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा और मसूरी में निकलने वाले कूड़े का यहीं पर निष्कारण किया जाएगा उन्होंने कहा कि इससे जहां बिजली का उत्पादन होगा वही यहां से निकलने वाली खाद किसने और अन्य लोगों के काम में आ सकेगी उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि बहुत जल्द इसका निर्माण हो सके और यहां के निवासियों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि प्लांट की पूरी तैयारी कर ली गई है और जल्द ही पालिका द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा उन्होंने बताया कि इससे गीले और सूखे कूड़े को अलग किया जाएगा और इससे जहां पालिका की आय में वृद्धि होगी वहीं मसूरी जीरो वेस्ट हो जाएगी।