मसूरी में 22 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
मसूरी में 22 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी
मसूरी- मसूरी में 22 साल के एक युवक ने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने मृतक का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि चौकी हैप्पी वैली में नियुक्त होमगार्ड कर्मचारी सुभाष ने उनको एक आदमी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी थी। जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक ने दरवाजे पर अंदर से ताला लगा रखा था तो पुलिस ने दरवाजे को कारपेंटर के माध्यम से तुड़वाया और मृतक को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक अनुकूल रावत लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में एमटीएस विभाग में कार्यरत था और अपने सरकारी आवास में अकेला रहता था। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।