उत्तराखंड

पार्टी की मजबूती को लेकर कांग्रेस ने की बैठक 

पार्टी की मजबूती को लेकर कांग्रेस ने की बैठक 

 

नैनबाग (शिवांश कुंवर)- नैनबाग में कांग्रेस ने पार्टी की मजबूत, रणनीति और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने को लेकर बैठक की। इस दौरान कई विषयों से विस्तृत चर्चा की। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और उन्होंने पार्टी की वर्तमान स्थिति का विश्लेषण किया। उन्होंने यह भी चर्चा की कि कैसे पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया जा सकता है और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल ने कहा कि कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए तैयार है और वह अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। अपनी राजनीतिक पहुंच बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल, वरिष्ठ नेता जोत सिंह रावत, ज्येष्ठ प्रमुख सरदार सिंह कंडारी,ओबीसी मोर्चे नवनिर्वाचित अध्यक्ष अतुल गुसाईं, अनुसूचित जाति के प्रदेश महामंत्री चमन दास, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष दीपचंद सजवाण,न्याय पंचायत अध्यक्ष मौगी हरदेव कुमाई, न्याय पंचायत अध्यक्ष द्वारागढ़  विक्रम सिंह पंवार, न्याय पंचायत अध्यक्ष श्रीकोट जसपाल पंवार,न्याय पंचायत अध्यक्ष म्याणी राजवीर पंवार, गंभीर सिंह रावत,जनार्दन बिजल्वाण,मनवीर रावत,मेहर सिंह पंवार, मोहन लाल निराला,लोकेंद्र उनियाल, रणवीर रावत,यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप सजवाण,नारायण सिंह तोमर,दिनेश रावत,टिकम धीमान, प्रदीप पंवार, नरेंद्र पंवार, प्रवीन चौहान,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन कैंतुरा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गोविन्द, सुभाष बर्तवाल,अजीत पंवार, विपिन पंवार, अनिल कंडारी, महावीर पंवार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!