ऑनलाइन इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग के नाम पर देश-विदेश में ठगी करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
ऑनलाइन इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग के नाम पर देश-विदेश में ठगी करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
देहरादून- दून पुलिस की फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। पुलिस ने ऑनलाइन इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग के नाम पर देश-विदेश में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने अवैध रूप से कॉल सेंटर संचालित कर रहे 03 मास्टरमाइंड आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 03 मोबाइल फोन, 48 मॉनिटर, 42 माउस, 49 कीबोर्ड, 50 सीपीयू सहित विभिन्न उपकरण बरामद किये। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने गोपनीय सूचना पर गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने अवैध रूप से कॉल सेन्टर संचालित कर रहे 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विकास, मोनिश और मन्नू यादव बताया।
वहीं कॉल सेन्टर में कार्यरत 47 कर्मचारियों को नोटिस देकर पूछताछ की जा रही है। बताया कि फर्जीवाड़ा करने के उद्देश्य से आरोपियों ने अपना नाम अंग्रेजी रखकर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी अपना नाम और आईपी बदलकर स्वयं को पीसीएम वर्ल्ड वाइड फ्लाइट लिमिटेड का वरिष्ठ अधिकारी बताकर यूएसए और कनाडा के नागरिकों के साथ स्कैम करते थे। अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट बुकिंग के नाम पर लोगों से उनके डेबिट, क्रेडिट और वीजा कार्ड की डिटेल लेकर उनके सिस्टमों का एक्सेस लिया जाता था।