व्यापार मंडल की प्रांतीय कार्यकारिणी की टीम नई टिहरी हुई रवाना
व्यापार मंडल की प्रांतीय कार्यकारिणी की टीम नई टिहरी हुई रवाना
व्यापार उद्योग मंडल अपने हकों की लड़ाई मजबूती के साथ करेगी
(थौलधार से सुनील जुयाल की रिपोर्ट)– जनपद,ब्लॉक व तहसील स्तर पर गठित व्यापार उद्योग मंडल की इकाइयों में नई ऊर्जा का संचार करने,उन्हें अपनी हकों की लड़ाई मजबूती से के साथ प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करेगे ।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर,आगराखाल होते हुए नई टिहरी के लिए रवाना हुए।उद्योग ब्यापार मण्डल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के गढ़वाल मण्डल भ्रमण कार्यक्रम मे उनका जगह जगह इकाइयों ने भव्य स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का नरेंद्रनगर व आगराखाल में ढोल-दमाऊ व फूल- मालाओं व शाल ओढ़ा कर स्वागत किया गया ।हरिद्वार, ऋषिकेश, आगराखाल, खाडी, चम्बा होते हुए बुधबार को टिहरी पहुंचे जहां टिहरी इकाई, बौराड़ी इकाई, बीपुरम, कोटी इकाईयों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि ब्यापारियों का हित उनके लिए सर्वोपरि है और ब्यापार / ब्यापारी हित मे उनके द्वारा सरकार से लगातार वार्ता कर बिभिन्न समस्याओ का निस्तारण करवाया जायेगा।संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा एवं महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने आगराखाल में आयोजित बैठक में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने हकों की लड़ाई के लिए हर वक्त मुस्तैद रहें ।
प्रांतीय अध्यक्ष और महामंत्री ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया गया, कई दुकानें मैप एरिया से बाहर होने के बावजूद तोड़ी गई, जिस पर संगठन में सख्त ऐतराज किया,तब जाकर कहीं दुकानदारों को राहत मिल पाई ।
प्रदेश संगठन के अध्यक्ष और महामंत्री का कहना था कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा, प्रदेश पदाधिकारियों के भ्रमण को आंदोलन की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है ।इस मौके पर उनके साथ नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सेमवाल, दिगपाल सिंह नेगी प्रदेश मंत्री, दिनेश डोभाल पूर्व संयुक्त महामंत्री, अब्दुल अतीक प्रदेश संयुक्त महामंत्री, प्रमोद गोयल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, बिपिन गुप्ता जिलाध्यक्ष नैनीताल, हर्षवर्धन पांडे जिला महामंत्री नैनीताल के साथ ही टिहरी ब्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंडारी, जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल, जिला कोषाध्यक्ष मायाराम थपलियाल, दीपक राणा सह कोषाध्यक्ष, अशद अली सह कोषाध्यक्ष, राजेश जुयाल जिला उपाध्यक्ष, कुलदीप चौहान जिला मीडिया प्रभारी, आनंद सिंह तोपवाल जिला उपाध्यक्ष, शिवराज सजवाण, अब्दुल सतीका, किशोरी लाल चमोली, टिहरी ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, बौराड़ी अध्यक्ष महताब सिंह गुनसोला, कोटी अध्यक्ष कुलदीप पंवार, वोट यूनियन अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी, सचिव गब्बर पंवार, वरिष्ठ ब्यापारी मनोज शाह, स्वयवर चौहान, प्रकाश सेमवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेन्द्र पंवार, उपाध्यक्ष हुकुम सिंह रावत सहित काफी संख्या मे ब्यापारी उपस्थित रहे।