उत्तरकाशी में धार्मिक संगठनों ने निकाली जनाक्रोश महारैली
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की ओर से क्षेत्र में बने धार्मिक स्थल और बाहरी लोगों द्वारा किए गये अतिक्रमण हटाने आदि मुद्दों लेकर उत्तरकाशी में हिन्दू जनाक्रोश महारैली निकाली। शहर के हनुमान चौक पर रैली निकालने के लिए विभिन्न हिंदू संगठन और व्यापार मंडल के लोग एकत्रित हुए। महारैली में हिंदुत्व के बड़े चेहरे स्वामी दर्शन भारती, लखपत भंडारी, राकेश, सोनू नेगी शामिल हुए।
उत्तरकाशी और जोशियाडा में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखे गए। इस बीच उत्तरकाशी में पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि महारैली को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से उत्तरकाशी में आईआरबी की एक प्लाटून भी तैनात की गई है। रैली को सफल बनाने के लिए स्थानीय व्यापारियों ने भी अपना समर्थन दिया। डुंडा, उत्तरकाशी, जोशियाड़ा आदि जगहों पर बाज़ार बन्द रखे गए।
एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला और पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि रैली को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।