ऑल वेदर रोड़ पर चल रहे स्टोन क्रशर पर एसडीएम ने ठोका 5 लाख का जुर्माना
ऑल वेदर रोड़ पर चल रहे स्टोन क्रशर पर एसडीएम ने ठोका 5 लाख का जुर्माना
कंडीसौड़ (सुनील जुयाल )- उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने कंडीसौड़ में तहसील क्षेत्र में संचालित स्टोन क्रेशरों का निरीक्षण किया। उन्होंने आल वेदर परियोजना के निर्माण में लगी धर्मराज कंपनी के स्टोन क्रेशर सहित गणपति स्टोन क्रेशर के भंडारण में अनियमिताएं पाई, जिस पर एसडीएम संदीप कुमार ने धर्मराज कंपनी के स्टोन क्रेशर पर 5 लाख का जुर्माना लगाया है। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान गणपति स्टोन क्रेशर का चालान काट कर रिपोर्ट जिलाधिकारी टिहरी को भेज दी है।एसडीएम संदीप कुमार ने कंडीसौड़ में पहुंचकर तहसील का निरीक्षण किया।
उन्होंने तहसीलदार के द्वारा समय पर पटल का निरीक्षण न करने पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया। उन्होंने कहा कि तहसील आने वाले व्यक्ति को दिक्कत नहीं होनी चाहिए सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धि सिंह बिष्ट ने ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर सड़क के किनारे अवयवस्थित तरीके से बनाई गई नाली निर्माण के सुधारी करण एवं जन्म प्रमाण पत्र की प्रक्रिया में राहत देने की मांग की है। एसडीएम ने कहा की जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों के आवेदन के लिए तहसील स्तर पर हेल्प डेस्क बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि आवेदनों के लिए आवेदक जरूरी दस्तावेज के साथ तहसील में जमा कराए एवं तहसील का संदेश वाहक एसडीएम के पटल पर भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि आवेदक को छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ न लगानी पड़े। एसडीएम संदीप कुमार ने तहसील प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी आम जनमानस को तहसील से संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।