नैनबाग में पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने किया श्री अन्न मैलेट शुद्ध पहाड़ी जैविक मेघा संग्रह का उद्घाटन
नैनबाग में पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने किया श्री अन्न मैलेट शुद्ध पहाड़ी जैविक मेघा संग्रह का उद्घाटन
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- नैनबाग मे श्री अन्न मैलेट शुद्ध पहाड़ी जैविक मेघा संग्रह/विक्रय केंद्र का उद्घाटन पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने किया। पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने कहा कि शुद्ध पहाड़ी जैविक मेघा संग्रह/विक्रय केंद्र मे मसूरी, विकासनगर व अन्य मंडियों के रेट पर नैनबाग में ही खरीद बेच सकते हैं। चकराता, हर्षिल का राजमा, पुरोला का लाल चावल, घराट का पिसा हुआ मंडुवा, मक्की, पहाड़ी गेहूं का आटा, पहाड़ी दाले उपलब्ध होगी।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर, सुकपाल राणा, मोहन लाल कवि, दिनेश कवि, शंकर लाल बिजवाण, कुलदीप चौहान, राजेश कैंतुरा, सुरेश कुमार, सुप्रीत कैंतुरा, विनीत कैंतुरा आदि व्यापारी मौजूद रहे।