उत्तराखंड

पत्रकार संघ ने दिवंगत पत्रकार फिरोज अख्तर को दी गई श्रद्धांजलि

 

पत्रकार संघ ने दिवंगत पत्रकार फिरोज अख्तर को दी गई श्रद्धांजलि

 

 

मंगलौर (पुष्पेंद्र सिंह)–पत्रकार संघ मंगलौर ने दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी गई। पत्रकारों ने बढ़ते नशे पर भी चिंता जताई। कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की मुबारकबाद भी दी गई।

शनिवार को पत्रकार संघ मंगलौर द्वारा दिल्ली रोड स्थित एक होटल में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष मुकेश गोयल ने कहा की समाज में बढ़ता नशा चिंता का विषय है। सभी लोगों को नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलना होगा, ताकि आने वाले समय में नशे से युवा पीढ़ी को छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए योजना बनाई गई है। पत्रकार संघ के सभी साथियों का बीमा भी कराया जाएगा। महासचिव रईस अहमद ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, लेकिन कुछ तथाकथित लोगों द्वारा मीडिया जगत को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही पत्रकार संघ के लिए भवन की तलाश भी की जाएगी। कार्यक्रम के बाद दिवंगत पत्रकार डा० फिरोज अख्तर को श्रद्धांजलि दी गई। सभी पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विनय चौधरी, सचिव विकास चौधरी, महासचिव रईस अहमद, कोषाध्यक्ष मयूर चौधरी, संगठन सचिव राजेश कुमार, उपसचिव पुष्पेंद्र कुमार, प्रचार सचिव प्रमोद कुमार व सदस्य नीतू मैनवाल, रोहित राणा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!