21 और 22 दिसम्बर को रा.ई.का. नैनबाग में होगा पूर्व छात्रों का महासम्मेलन सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन
21 और 22 दिसम्बर को रा.ई.का. नैनबाग में होगा पूर्व छात्रों का महासम्मेलन सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन
नैनबाग (अमित नौटियाल/शिवांश कुंवर)- सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नैनबाग में पूर्व छात्रों का महासम्मेलन सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन 21 और 22 दिसम्बर को होगा।
सम्मान समारोह को आयोजित करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० चंद्रशेखर नौटियाल एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र पंवार , गंभीर पंवार सहित अभिभावक संघ एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति अथक प्रयास कर रहे है।
प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल प्रधानाचार्य ने समस्त 5826 पूर्व छात्रों को पूर्व छात्रों के महासम्मेलन सम्मान समारोह और वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अपने पूर्व विद्यालय के प्रति सच्ची निष्ठा को देखते हुए अपनी उपस्थिति प्रदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि जिन छात्रों ने विद्यालय प्रारम्भ होने से अब तक सरदार सिंह रावत राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नैनबाग से शिक्षा ग्रहण की है। वह समस्त महानुभाव इस महासम्मेलन महोत्सव में पहुँचकर उत्सव की शोभा बढ़ाएं। विद्यालय परिवार के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बने, ताकि आपके विचारों के माध्यम से हमारे छात्र अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास कर सकें। विद्यालय परिवार आपको अपने मध्य पाकर गौरवान्वित हो सके। अभिभावक संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र पंवार ने भी सम्मेलन में सभी पूर्व छात्रों को पहुंचने का न्योता दिया।