यहां किसान सुरेन्द्र सिंह ने उगाया दस फीट ऊंचा मिर्च का पेड़
कैम्पटी फॉल के तलोगी गांव में किसान सुरेन्द्र सिंह ने उगाया दस फीट ऊंचा मिर्च का पेड़
कैम्पटी (विरेन्द्र वर्मा )- टिहरी जिले के विकासखण्ड जौनपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रयाट गाँव के तलोगी गाँव के किसान सुरेंद्र थापली के घर की क्यारी में उगा दस फीट ऊंचा मिर्ची का पौधा कौतूहल का विषय बन गया है। यह पौधा सिर्फ अपनी ऊंचाई के कारण ही नहीं बल्कि तीखी मिर्ची लगे होने के कारण भी चर्चा में है। तलोगी निवासी सुरेन्द्र थापली स्वरोजगार के साथ साथ कृषि कार्य भी करते हैं। घर के नजदीक खेत में उन्होंने गर्मियों में मिर्ची की पौध लगाई थी। अन्य सभी पौधे अपनी सामान्य ऊंचाई के हैं। मगर इसी क्यारी के एक कोने पर कुछ ही समय में एक पौधा इतना बड़ा हो गया कि बीज बोने वाले सुरेन्द्र और उनके परिजन के साथ ही गांव वाले भी हैरान रह गए। पहले तो उन्हें लगा कि यह मिर्च का पौधा है ही नहीं मगर, जब इस पौधे पर फूल और फिर मिर्च लगी तो सभी हैरान रह गए। सुरेन्द्र थापली का कहना है कि उन्होंने घर में ही रखे पुराने बीजों से पौध तैयार की थी। इसके बीच यह बीज कैसे आ गया उन्हें कुछ पता नहीं। बहरहाल, गांव में इतने बड़े मिर्ची के पौधे को देखने के लिए लोग भी आ रहे है और यह पौधा लोगों के लिए किसी कौतूहल से कम नहीं है। वहीं यह मिर्ची का पौधा सोशल मीडिया में आज जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी सभी सराहना भी कर रहे हैं।