उत्तराखंड

कोटद्वार पी.जी. कॉलेज ने एथलेटिक्स पुरुष और महिला चैंपियनशिप पर किया कब्ज़ा 

कोटद्वार पी.जी. कॉलेज ने एथलेटिक्स पुरुष और महिला चैंपियनशिप पर किया कब्ज़ा 
कोटद्वार- जुनून और मेहनत की हद तक जाने वाले विजेता कहलाते हैं, उनके सर पर जब विजयी ताज पहनाया जाता है तो गर्व से सर ऊंचा हो जाता है। उक्त विचार प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी ने श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डॉ. पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के छात्रों ने ऑल ओवर चैंपियनशिप जीतने पर कहे।
आपने विजेता छात्र/छात्रा खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि जिसके पास मेहनत,कुछ करने का जज्बा, बड़ों का आशीर्वाद होता है वह जीवन के हर क्षेत्र में जीतता ही है फिर चाहे वो नौकरी के लिए प्रयास करना हो और चाहे खेलकूद प्रतियोगिता हो। आपने महाविद्यालय के शारीरीक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ हीरा सिंह डुंगरियाल और विजेता छात्रों को बधाई और भावी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. हीरा सिंह डुंगरियाल ने हर्ष जताते हुए बताया कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन राणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम देहरादून में हुआ था और महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के हर विभाग में अपना परचम लहराया है।
छात्र अशफ़ाक अली ने 400  मीटर दौड़ में रजत पदक एवम 800 मीटर  दौड़ में स्वर्ण पदक, अजीत ने ऊंची कूद  और 400 मीटर हर्डल दोनो में स्वर्ण पदक, मनदीप सिंह बिष्ट ने 110 मीटर हर्डल में स्वर्ण और 400 मीटर हर्डल में कांस्य पदक, यस कुमार ने ट्रिपल जंप में रजत पदक, शिवेन्द्र ने 800 मीटर में कांस्य पदक और 1500 मीटर में रजत पदक, दीपांशु ने 400 मीटर हर्डल में रजत पदक एवम 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, हर्ष कुमार ने 110 मीटर हर्डल में कांसे  पदक  जीते,एवम पुरुष वर्ग 40 गुणा 400 मीटर रिले रेस में आशिफ अली, मनदीप सिंह बिष्ट, शिवेन्द्र, आयुष डोबरियाल ने  स्वर्ण पदक तथा 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में अशफ़ाक अली,अजीत, दीपांशु, अफसान ने कांस्य पदक पर कब्ज़ा किया । दूसरी  ओर छात्राओं में शीतल बिष्ट ने 800 मीटर दौड़ एवम 1500 मीटर दौड़ दोनो में स्वर्ण पदक, संध्या ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक, आयुषी ने पैदल चाल (दौड़) में रजत पदक, आरती ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक, ललिता ने 400 मीटर हर्डल और 5000 मीटर दौड़ दोनों में रजत पदक, अशी ने 200 मीटर रेस में कांस्य पदक, शीतल नेगी  ने भाला फेंक में रजत पदक  जीते हैं। 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में ललिता, अशी, शिवानी, आरती ने रजत पदक जीतकर महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। कोच के रूप में अशफ़ाक अली ने बताया की छात्रों ने इस प्रतियोगिता के लिए जी तोड़ मेहनत की थी जिसका प्रतिफल आज हमें  इस रुप में मिला है। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रतियोगिता समिती के सदस्य डॉ. जुनिश कुमार ने खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि सभी मेहनती खिलाड़ी वास्तव में इसके हकदार थे और भविष्य में भी हम उनसे ऐसी ही आशा करते हैं।  खिलाडियों के सम्मान समारोह में  डॉ.प्रवीन जोशी,डॉ. सुमन सिंह राणा, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. भागवत सिंह रावत, डॉ. नवरत्न सिंह, डॉ. जगदीश चन्द्र भट्ट, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. दया किशन जोशी, श्री शेखर मैठाणी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!