उत्तराखंड

खाई में गिरे दो युवक एक की मौत, एक घायल 

खाई में गिरे दो युवक एक की मौत, एक घायल 

 

देहरादून- देहरादून मसूरी रोड पर दो युवक खाई में गिर गए, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आपको बताते चले कि देहरादून कंट्रोल रूम ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि ओल्ड मसूरी मार्ग, राजपुर में दो युवक खाई में गिर गए, जिनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इसके बाद एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी संतोष सिंह रावत टीम और रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचकर लगभग सौ मीटर नीचे खाई में उतरी और उक्त युवकों तक पहुंची। इसमें से एक युवक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा घायल अवस्था में मिला। घायल को कड़ी मशक्कत करते हुए खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया।

युवकों का विवरण

घायल का नाम :- कपिल चौधरी (30) पुत्र ब्रजपाल, निवासी :- सुभाष नगर बणत शामली।

मृतक का नाम :- विनीत चौधरी (35) पुत्र बिल्लू, निवासी :- सुभाष नगर बणत शामली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!