नियमों का उल्लंघन करने वाले को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ
नियमों का उल्लंघन करने वाले को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ
वाहन की खिड़की से बाहर व्यक्ति को बैठाकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संबंधित ऑल्टो k10 वाहन को किया सीज
देहरादून
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें वाहन चालक, अपनी बगल वाली सीट से एक व्यक्ति को खिड़की से बाहर की ओर बैठाकर गाड़ी चला रहा था। उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने संबंधित वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर वाहन चालक इसरार अली निवासी रामगढ़, शीशमबाड़ा शिमला बायपास, देहरादून के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित वाहन को सीज किया गया।