नशा और ड्रग से होने वाले नुकसान को लेकर छात्र–छात्राओं को दी जानकारी
नशा और ड्रग से होने वाले नुकसान को लेकर छात्र–छात्राओं को दी जानकारी
नरेन्द्रनगर ( सुनील जुयाल की रिपोर्ट)– टिहरी पुलिस और जिला प्राधिकरण के संयुक्त में तत्वधान में इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर में एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मौजूद युवाओं व छात्रों को नशा व ड्रग्स के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य नुकसान के बारे में बताया गया। युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर भी चिंता प्रकट की गई एवं छात्रों को बताया गया कि किसी भी देश की उन्नति और अवनति युवाओं पर ही निर्भर करती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एडवोकेट प्रमोद नेगी, पुलिस विभाग की ओर से थानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट, स्वास्थ्य विभाग की और से डॉक्टर दीपाली तथा प्रधानाचार्य डी एस गौतम ने छात्रों को ड्रग्स व नशे से दूर रहने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है । इस मौके पर युवाओं व छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई
।