टोल प्लाजा पर बारातियों से भरी बस का एक्सीडेंट, एक मासूम सहित 12 बाराती घायल
टोल प्लाजा पर बारातियों से भरी बस का एक्सीडेंट, एक मासूम सहित 12 बाराती घायल
डोईवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा होने से टल गया। बारातियों से भरी बस ब्रेक फेल होने के कारण टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा गई। घटना में एक 5 वर्षीय मासूम सहित 12 लोग घायल हुए हैं। जिनको डोईवाला के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। बस में कुल 30 बाराती सवार थे। डोईवाला थाना पुलिस के मुताबिक बस बीती रात संगम विहार दिल्ली से नेहरू कॉलोनी देहरादून आई थी। बारातियों को लेकर बस डोईवाला के रास्ते वापस दिल्ली जा रही थी। अचानक टोल प्लाजा के पहले बस के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने तत्परता दिखाई और बस को टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा दिया। जोरदार झटका के साथ बस रुकी तो बस में सवार बाराती एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। जान बचाने के लिए बाराती चिल्लाने लगे। घटना देखकर टोल प्लाजा कर्मी बचाव के लिए भागे। किसी तरह बारातियों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस से एक मासूम सहित 12 बारातियों को घायल अवस्था में डोईवाला सरकारी अस्पताल भेजा। डोईवाला के कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि मामूली चोटे होने की वजह से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देकर गंतव्य की ओर भेज दिया गया है। ड्राइवर के मुताबिक बस के ब्रेक फेल हुए हैं।