उत्तरकाशी

एक शहर में अतिक्रमण पर दो नीतियां कैसे ?-अमेरिकन पुरी 

 

एक शहर में अतिक्रमण पर दो नीतियां कैसे ?-अमेरिकन पुरी

उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)- समाजसेवी एवं ओम ग्रुप के संस्थापक अमेरिकन पुरी ने उत्तरकाशी मुख्यालय के मार्केट में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर रोक लगाने को लेकर प्रशासन को सही ठहराया। साथ ही प्रशासन को चेताया कि इसी तरह प्रशासन को लगातार ऐसे कार्यवाही लगातार जारी रखनी चाहिए।

वहीं अमेरिकन पुरी का कहना है. पिछले एक सप्ताह से मुख्य बाजार के बीच नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है जो कि बहुत आवश्यक और सराहनीय कार्य प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है.नगर के मुख्य बाजार को अतिक्रमण मुक्त होने की बहुत अत्यंत आवश्यकता है क्योंकि मुख्य बाजार में किसी अनहोनी दुर्घटना होने पर इमरजेंसी वाहन जैसे फायर ब्रिगेड,एंबुलेंस आदि के जाने हेतु प्रयाप्त रास्ता नहीं मिल पाता है.सड़क के दोनों ओर बनी नालियों पर अधिकांश व्यापारियों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ रहता है जिससे मार्ग में आवाजाही करते हुए आम जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. दुपहिया वाहनों को भी मुश्किल होती है.दुर्घटना होने पर इमरजेंसी वाहन का मुख्य बाजार में पहुंचना बहुत मुश्किल होता है.

प्रशासन का यह अतिक्रमण हटाओ अभियान बहुत सराहनीय है, लेकिन प्रश्न खड़ा उठता है कि क्या प्रशाशन और नगर पालिका की नजर सिर्फ गरीब ,छोटे व्यापारियों के नाली के ऊपर बने खोको ,रेडी ठेली कच्चे कब्जे के ऊपर ही है या स्वयं नगरपालिका द्वारा नाली के ऊपर किए गए पक्के कब्जे पर भी है जो कि कलेक्ट्रेट जिला मुख्यालय के बाहर बनी मुख्य नाली के ऊपर पक्का निर्माण कर कब्जा किया गया है. जब नाली के ऊपर किसी को अतिक्रमण करने कब्जा करने की अनुमति नहीं तो फिर नगरपालिका को यह अनुमति किसके द्वारा प्रदान की गई है। एक शहर में दो नीतियां क्यों लागू हो रही है यदि बाजार में नाली के ऊपर किया गया कब्जा अतिक्रमण अवैध है जिसका की ध्वस्तीकरण चिन्हित कर हटाया भी जा रहा है तो फिर नाली के ऊपर नगर पालिका द्वारा बनाई गई पक्की दुकानें वैध कैसे ? इसको क्यों नहीं चिन्हित कर ध्वस्तीकरण किया जा रहा है.आखिर जिला मुख्यालय के बाउंड्री के बाहर ही यह नाली के ऊपर अवैध कब्जा पक्के निर्माण के रूप में  पिछले कुछ साल से तैयार है और नगरपालिका आए दिन दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया हेतु हरकत में आते रहती है.

नालियों के ऊपर से अतिक्रमण हटाओ अभियान का यह रथ नगरपालिका द्वारा स्वयं किए गए इस अतिक्रमण की ओर कब मुड़ेगा यह देखना दिलचस्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!