राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की टीम ने आयुष्मान कार्ड बनाने की दी ट्रेनिंग
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की टीम ने आयुष्मान कार्ड बनाने की दी ट्रेनिंग
रूड़की (मौहमद नाजिम)– राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की एक टीम रुड़की सैनिक कॉलोनी स्थित शहरी स्वास्थ्य प्राथमिक केंद्र पहुंची। यहां उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच करते हुए प्राथमिक केंद्र के अधिकारियों को मोबाइल एप्लीकेशन ने आयुष्मान कार्ड बनाने के बारे में बताया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के वरिष्ठ सलाहकार वीर भारती ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य भारत के सभी नागरिकों को गुणवत्ता पूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है , इस अवसर पर वहां पहुंचे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उत्तराखंड के सभी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है यह कवरेज सभी आवश्यक और गैर आवश्यक चिकित्सा सेवाओं को शामिल करता है जिसमें अस्पताल में भर्ती सर्जरी ,दवाइयां और अन्य संबंधित खर्च शामिल होते हैं उन्होंने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति तथा सभी भाजपा पदाधिकारियों ने आयुष्मान योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है और इसके महत्व को जन-जन तक पहुंचा जा रहा है, इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण से पहुंचे राज्य समन्वयक हृदयानंद ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है यह योजना राज्य के लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण को बेहतर बनाने में मदद कर रही है स्वास्थ्य अधिकारी उप जिला चिकित्सालय रुड़की डॉ रामकेश गुप्ता ने कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर काफी संख्या में रोगी आ रहे हैं जिनका चिकित्सकों द्वारा निशुल्क उपचार किया जा रहा है तथा निशुल्क जांच करके दवाइयां भी दी जा रही हैं इस अवसर पर वहां आए कई लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया इस अवसर पर डॉ रामकेश गुप्ता, डॉ रविकांत, डॉ नैनियो बजाज, परियोजना अधिकारी विपिन सुंदरियाल, प्रणव चौहान संगीता रजनी, स्वाति, नीलम प्रीति ,अंकित चौधरी, वीना आदि उपस्थित रहे।