उत्तराखंड

पिरान साबिर के दरबार पहुंचे विधायक उमेश कुमार चोटिल होने के बावजूद जायरीनों पर की पुष्प वर्षा

पिरान साबिर के दरबार पहुंचे विधायक उमेश कुमार

चोटिल होने के बावजूद जायरीनों पर की पुष्प वर्षा

 

पिरान कलियर (मौहम्मद नाज़िम) – साबिर साहब के 755 वें सालाना उर्स में शिरकत करने के लिए खानपुर विधायक उमेश कुमार आज अपने समर्थकों सहित पिरान कलियर पहुंचे वहीं उमेश कुमार के द्वारा सबसे पहले हजरत साबिर साहब की दरगाह पर फूल और चादर चढ़ाकर देश की खुशहाली और राज्य की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी। साथ ही इसके बाद उर्स में आए श्रद्धालुओं के ऊपर उमेश कुमार ने चोटिल होने के बावजूद अपने एक हाथ से फूल बरसाने का काम किया। जब उमेश कुमार श्रद्धालुओं पर फूल बरसाने का काम कर रहे थे तब कई श्रद्धालुओं ने उमेश कुमार के इस प्यार को देखते हुए उनके ऊपर भी फूल बरसाए। यही नहीं उमेश कुमार के पिरान कलियर के बाजार से गुजरते हुए दुकानदारों ने रोक कर उनके ऊपर फूल बरसाने का काम किया। इस दौरान उमेश कुमार का कहना है कि हमारा आपसी भाईचारा और गंगा जमुना तहजीब है इसे कायम रखना सभी जनप्रतिनिधियों का धर्म भी है और कर्तव्य भी है। कुछ लोग आज देश में इस माहौल को खराब करने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को नजरअंदाज करना चाहिए और ऐसे काम करना चाहिए जो आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!