विद्युत विभाग से सेवानिवृत होने पर सोबन गुसाईं को दी भावभीनी विदाई
विद्युत विभाग से सेवानिवृत होने पर सोबन गुसाईं को दी भावभीनी विदाई
नैनबाग (राजीव डोभाल)– तहसील नैनबाग के अंतर्गत विद्युत विभाग 33 केवी उप संस्थान नैनबाग में लाइनमैन के पद पर 37 सालों से ईमानदारी विकट भौगोलिक परिस्थितियों के चलते अपनी सेवा को ईमानदारी सकुशल निभाने के बाद सेवानिवृत्ति होने पर सोवन गुंसाई को बड़े हर्ष उल्लास के साथ समस्त स्टाफ एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों जनमानस द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर 33 केवी उप संस्थान नैनबाग, कैम्प्टी, नागथात( जौनसार) के स्टाफ एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं जनमानस द्वारा सोवन सिंह गुंसाई को सम्मानित करने के साथ-साथ विदाई दी गई।विदाई समारोह में ऊर्जा निगम उपखंड चंबा के सहायक अभियंता अश्वनी कुमार ने कहा कि सोवन सिंह गुंसाई द्वारा 37 सालों तक अपनी सेवा पूरी ईमानदारी के साथ-साथ क्षेत्र जनमानस के साथ आपसी तालमेल सहयोग करते हुए अपने कार्य को सकुशल निभाया है। समस्त स्टाफ को इनसे प्रेरणा लेते हुए अपने कार्य दायित्व को ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए।
इस मौके पर ऊर्जा निगम उपखंड चंबा सहायक अभियंता अश्वनी कुमार,विद्युत विभाग के अवर अभियंता नैनबाग अतुल कुमार, नागथात जौनसार J E अमित सिंह, पीतांबर चौहान, पंकज जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रैपाल सिंह रावत, सुनील नौटियाल, वीरेंद्र सिंह पंवार, गंभीर सिंह रावत, रामप्रसाद आदि लोगों उपस्थित
थे।