पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मोरी के आराकोट बंगाण टिकोची में विभिन्न विकास योजनाओं को दी बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का किया भूमि पूजन
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मोरी के आराकोट बंगाण टिकोची में विभिन्न विकास योजनाओं को दी बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का किया भूमि पूजन
मोरी- पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मोरी वासियों को विभिन्न विकास योजनाओं को बड़ी सौगात दी है। विधायक ने मोरी के आराकोट बंगाण के टिकोची में 15 करोड़ 38 हजार की लागत से टिकोची किरानू दुचानू मोटर पुल का नव निर्माण, pmgsy के अन्तर्गत 16 करोड़ 58 हजार की लागत से टिकोची किरानु दूचानू सिरतोली मोटर मार्ग का नवीनीकरण एवं डामरीकरण और 10 करोड़ 50 हजार की लागत से टिकोची झूला पुल का नव निर्माण का भूमिपूजन कर कार्य शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि इन महत्वपूर्ण कार्यों के निर्माण कार्य पूरे होने से क्षेत्रीय जनता को आवागमन और सेब को समय से मंडी में पहुंचाने में सुलभता होगी। कहा कि पुरोला विधानसभा का चौमुखी विकास कराने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ विधायक दुर्गेश्वर लाल ने यह बताया कि भाजपा सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है। उन योजनाओं का लोकार्पण भी करती है। क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा संकल्प बंद रहेंगे।
इस मौके पर, पूर्व प्रधान चींवा उपेन्द्र चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजेन्द्र रावत, गुमान सिंह रावत, उदय प्रताप राणा,सुरेश चौहान, पूर्व प्रधान दूचानू, मोहर सिंह, कुशी चौहान, पूर्व प्रधान चींवा सतीश चौहान, पूर्व महासचिव डीएवी नितिन चौहान, प्रमोद रावत, संजय रावत, सियाराम नौटियाल, राजेन्द्र, दीपेन्द्र चौहान, प्रमोद रावत आदि रहे।