भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने पूर्व पीएम स्व. चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
भाजपा नेता करतार सिंह भड़ाना ने पूर्व पीएम स्व. चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
नारसन ( पुष्पेंद्र सिंह)- नारसन में राजा महेन्द्र प्रताप प्रेम विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती के अवसर पर मंगलौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे करतार सिंह भड़ाना ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि।
इस दौरान कॉलेज परिसर में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। करतार सिंह भड़ाना ने चौधरी चरण सिंह के योगदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह एक ऐसे नेता थे जिन्होंने हमेशा किसानों के हितों की रक्षा की।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक अरविंद राठी, ऋषिपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, धर्मपाल, राजीव राठौर, परितोष धारीवाल, यशवीर, अजित सिंह, राजीव राणा, प्रतिभा, टोनी वर्मा, आनंद स्वरूप, उमेशपाल सैनी, मैनपाल, जयपाल, सूर्यवार मालिक, राजदीप आदि लोग मौजूद रहे।