मनेरी पुलिस ने 1 किलो 115 ग्राम चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
मनेरी पुलिस ने 1 किलो 115 ग्राम चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तरकाशी की एसपी सरिता डोबाल के निर्देशन में नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण में रात्रि में प्रभारी निरीक्षक मनेरी मनोज असवाल के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए सैंज गांव, जखोल रोड से तस्कर को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से 1 किलो 115 ग्राम चरस बरामद की गई है। युवक ने बताया कि वह चरस को आसपास गांव से खरीदकर अच्छे मुनाफे में बेचने की फिराक में था। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।