पाकिस्तान जायरीनों को भेंट किया गीता, गंगा जल और रुद्राक्ष
पाकिस्तान जायरीनों को भेंट किया गीता, गंगा जल और रुद्राक्ष
पिरान कलियर (मौहम्मद नाज़िम)- पिरान कलियर में चल रहे साबिर पाक के 755 वें उर्स में 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था पहुंचा था। वही आज वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शाबाद शम्स ने पाकिस्तानी जायरीनों को गंगाजल, श्रीमद भागवत गीता और रुद्राक्ष की माला भेंट की है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दी गयी भेंट पाकिस्तानी जायरीन सम्मान के साथ लेकर जायेगे। और वहाँ मंदिरों में पहुचायेंगे ऐसा वादा पाकिस्तानी जायरीनों ने किया है। साथ ही वह इसका वीडियो बनाकर भी भेजेंगे। वही जायरीनों ने भी इस भेंट को स्वीकार करते हुए कहा कि जो भेंट हमें मिली है उसे सम्मान के साथ लेकर जाएंगे और हम हिन्दू भाइयों उसे सौंपेंगे और सभी को भाईचारे का पैगाम देंगे। उन्होंने बताया की साबिर पाक दरगाह में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। वही आज पाकिस्तानी जायरीन अपने वतन वापस लौटेंगे।