स्वच्छता की कमान संभाल मेयर अनिता ममगाईं ने रौपे पौधे, दिलाई स्वच्छता की शपथ
स्वच्छता की कमान संभाल मेयर अनिता ममगाईं ने रौपे पौधे, दिलाई स्वच्छता की शपथ
ऋषिकेश- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गांधी जयंती से एक दिन पहले पूरे देश के साथ योग नगरी ऋषिकेश में भी विभिन्न संस्थाओं के साथ नगर निगम क्षेत्र में जोरदार तरीके से स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस दौरान महापौर अनिता ममगाई ने स्वच्छता की कमान संभालने के साथ पौधारोपण किया और विभिन्न स्थानों पर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।रविवार को नगर निगम प्रशासन द्वारा निगम के तमाम क्षेत्रों में महापौर की अगुवाई में व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के तहत अनेकों स्थानों पर पौधे भी रौपें गये। इस दौरान महापौर ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान में जिस प्रकार लोगों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है वह उत्साह जनक है । स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए महापौर ने आह्वान किया कि शहर को स्वच्छ रखना है। शहर वासियो को हर दिन एक घंटे स्वच्छता को देना होगा।ऐसा होने पर देवभूमि देश की सबसे खूबसूरत शहरों में से एक होगी। उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए पौधारोपण करने एवं गंगा स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि ये सब कार्य चैलेंजिंग हैं पर यदि हम सब इसपर खरा उतरे तो राष्ट्र पिता गांधी की जंयती के मौके पर ये उनको सच्ची श्रद्वांजलि होगी।इससे पूर्व महापौर ने भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भी शिरकत की और मोर्चा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। इसके प्रश्चात टी एच डी सी द्वारा पुराने रेलवे स्टेशन , ट्रांजिट कैंप आईएसबीटी पर स्वच्छता कार्यक्रम में भी उन्होंने बढ़चढ़ कर सहभागिता की। मौके पर मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत,राजकुमारी जुगरान, विजयलक्ष्मी भट्ट, विजय बडोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र सिंह , मंडल महामंत्री गौरव कैंथोला, अनिल कुमार मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष वाल्मीकि, नेहा नेगी, अनामिका, जॉनी लामबा, कपिल ,शशि सेमल्टी, कांता देवी आदि मौजूद रहे।