विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम मयूर दीक्षित ने साइकिल रैली में किया प्रतिभाग
विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम मयूर दीक्षित ने साइकिल रैली में किया प्रतिभाग
टिहरी (सुनील जुयाल)- राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत आयोजित पोषण अभियान साइकिल रैली में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने प्रतिभाग किया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विकास विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में रविवार को जनपद मुख्यालय में गणेश चौक से बोराडी स्टेडियम तक राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण माह सितंबर 2023 के समापन अवसर पर जनजागरूकता हेतु पोषण अभियान साइकिल रैली का आयोजन किया गया। पोषण अभियान रैली को क्षेत्रीय विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर एसडीएम संदीप कुमार,डीपीओ शोहेब हुसैन, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, स्कूली बच्चे मौजूद रहे।