विधायक सुरेश चौहान ने भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में घर-घर जाकर मांगे वोट
विधायक सुरेश चौहान ने भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में घर-घर जाकर मांगे वोट
उत्तरकाशी(वीरेंद्र सिंह नेगी)- गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान के नेतृत्व में बाड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर वोट मांगे।
विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने घर घर जाकर लोगों से बोट मांगे व विधायक ने नुक्कड़ सभा लगाकर पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर जनसमर्थन जुटाया, विधायक ने कहा कि जिस प्रकार देश एवं प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार रही है ठीक उसी प्रकार बाड़ाहाट नगरपालिका क्षेत्र में हमने कई जनहित कार्य भी किए जिसका फायदा आज आम गरीब लोगों को मिल रहा है। शहर की सुंदरता के लिए जहां तिरंगा लाईटें, शुद्ध पेयजल, शौचालय निर्माण, घाटों का सौंदर्यीकरण, शहर में बैठक सीट, जिला अस्पताल में अतिरिक्त 50 शैया युक्त बेड का उच्चीकरण, डायलिसिस मशीनें उपलब्ध कराना तथा बस अड्डा निर्माण, जोशियाड़ा के रामबाड़ा में पार्किंग निर्माण तथा हैली सेवा जेसे जनहित कार्यों से भाजपा को लाभ मिलेगा जिसका सीधा फायदा वार्ड सदस्यों तथा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किशोर भट्ट को मिलने वाला है क्योंकि लोग जानते हैं कि हमारी सरकार ने काम किए हैं और यदि लोग हमें नगरपालिका में चुनते हैं तो शहर में अनेकों कार्य होना स्वाभाविक है।
वहीं विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि हमने जोशियाडा प्लान के तहत् 100 करोड़ की योजना प्रस्तावित की है जिसकी कार्यवाही शासन स्तर पर चल रही है जिसके स्वीकृति मिलते ही सम्पूर्ण जोशियाडा को जलभराव से छुटकारा मिलेगा एक तरह से मास्टर प्लान के तहत कार्य होगा। वहीं तिलोथ से लक्षेश्वर तक आस्था पथ निर्माण हेतु हमने माननीय मुख्यमंत्री जी से घोषणा कराई थी जिसकी प्रारंभिक स्वीकृती हमें श प्राप्त हो चुकी हैं।
विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने कहा कि इन सब जनहित कार्यों को देखते हुए शहर वासियों का हमारी सरकार एवं हमारी पार्टी के प्रति विश्वास जगा है जिसके फलस्वरूप हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं। वहीं विधायक का कहना है कि मैं लगातार पार्टी प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार प्रसार में घर-घर जनसंपर्क कर रहा हूं और लोगों को अपनी पार्टी एवं अपनी सरकार द्वारा कराए गए जनहित कार्यों के प्रति उन्हें भरोसा दे रहा हूं।
गंगोत्री विधायक खुद प्रत्याशी के साथ घर-घर जाकर जनसमर्थन जुटा रहे हैं, जिसपर विधायक का कहना है कि, हमने धरातल पर काम किए हैं तभी मैं लोगों के बीच बोट मांगने जा पा रहा हूं और लोग भी धरातल पर कार्य देख रहे हैं इसलिए जनता में भाजपा के प्रति उत्साह है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सभी वार्डों के साथ पालिका अध्यक्ष पद सहित यह चुनाव जीत रहे हैं।