उत्तराखंड

नैनबाग के पंतवाड़ी में विधायक प्रीतम सिंह पंवार के नेतृत्व में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान 

नैनबाग (राजीव डोभाल)- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज रविवार को देशव्यापी स्वच्छता अभियान 1 तारीख 1 घंटा के तहत विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नैनबाग के पंतवाड़ी में विभिन्न स्थानों में वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया । स्वच्छता सफाई अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से कूड़ा एकत्रित करते हुए निस्तारण के लिए एक कूड़े डंपिंग स्थान पर रखा गया। स्वच्छता अभियान में स्थानीय व्यापारियों सामाजिक संगठन, बुजुर्ग ,युवाओं, महिलाओं, पर्यावरण मित्रों आदि ने इस मुहिम में शामिल होकर स्वच्छता का संकल्प लिया।

धनोल्टी विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार का कहना है कि हर व्यक्ति जिम्मेदारी के साथ अपने घर गांव शहर को स्वच्छ रखने का काम करेगा । तभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जिला सहकारी बैंक टिहरी के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र रमोला का कहना है कि हिमालय बचाओ व पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वच्छता के लिए प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग नहीं करें। स्वच्छता सुंदरता से ही पर्यटकों का आना-जाना रहता है। समय-समय पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम होना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष भाजपा करण सिंह कंडारी, नारायण सिंह पंवार, सुनील सेमवाल, देवेंद्र पंवार, बॉबी पवार, सुरेश भंडारी, महिपाल सजवाण, मुन्ना पवार, बलबीर सिंह रावत, सरदार सिंह रावत, सुप्पा सिंह, रेशा नौटियाल, विनीता चौहान, आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!