बाड़ाहाट से भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने जनता के नाम जारी की भावुक अपील
उत्तरकाशी से भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने जनता के नाम जारी की भावुक अपील
उत्तरकाशी (वीरेंद्र सिंह नेगी)- उत्तरकाशी शहर को संवारने के लिए भाजपा के पास नया विजन उपस्थित है. भट्ट बोले 25 सालों से पार्टी में अंतिम पंक्ति में रहकर समर्पित भाव से कर रहा हु सेवा.
नगर पालिका बाडाहाट में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने मकर संक्रांति के पर्व पर शहर की जनता के नाम अपील जारी कर अपने विकास के विजन को स्पष्ट कर दिया है। कहा कि नए विजन और शहर के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा संकल्पकृत है। इधर भाजपा प्रत्याशी ने ज्ञानसू के जोंकानी क्षेत्र में घर – घर जनसंपर्क अभियान चलाकर मांग रहे है वोट.भट्ट ने मकर संक्रांति पर्व पर नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट की जनता के नाम भावुक अपील जारी कर शहर के विकास को लेकर अपना विजन स्पष्ट कर दिया है.उन्होंने कहा कि वह बाडाहाट में जन्मे और पले बढ़े हैं.उत्तरकाशी शहर से लेकर आसपास के क्षेत्रों से वह बचपन से वाकिफ हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है. उसको वह बाडाहाट की जनता के सहयोग से संपूर्ण क्षेत्र के विकास को नए विजन और नई सोच के साथ धरातल पर उतारेंगे.
उन्होंने कहा कि शहर में सीवर लाइन, कूड़ा निस्तारण, सड़क, नाली, जलभराव जैसी बड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा. इसके अलावा रामलीला मैदान को खेल गतिविधियों के लिए खोलने, मल्टी स्टोरी पार्किंग, आस्थापथ आदि बड़े कामों की भी योजना बनाई जाएगी.भाजपा प्रत्याशी ने माघ मेला के अवसर पर मणिकणिका घाट और जड़भरत घाट में देवी देवताओं का आशीर्वाद लेकर सभी को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी.
जबकि दोपहर बाद भाजपा प्रत्याशी भट्ट ने ज्ञानसू जोंकानी क्षेत्र में घर घर प्रचार कर क्षेत्र की समस्याओं का चुनाव जीतते ही निस्तारण का भरोसा दिया है.इस दौरान ज्ञानसू खाला और पाडुली गदेरे में भूस्खलन के खतरे को कम करने के लिए सुरक्षा कार्य कराए जाएंगे.
इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में विधायक सुरेश चौहान,पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व नगर पालिका परिषद सुधा गुप्ता,भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख रावत आदि ने अलग अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया।