नगर पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट
नगर पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट
पिरान कलियर (श्रवण गिरी)- नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। पुलिस प्रशासन तमाम पहलुओं को लेकर एक्टिव नजर आ रहा है। पिरान कलियर नगर पंचायत में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकला।
एसपी देहात शेखर सुयाल का कहना है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर रुड़की क्षेत्र में तमाम अलग-अलग जगह पर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि किसी तरह की कोई भी खामिया ना रहे। वहीं उपद्रवयियो पर भी पुलिस निगरानी रख रही है। एसपी ग्रामीण का कहना है कि आपराधिक किस्म के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, ताकि मतदान के दौरान माहौल खराब न हो सके । इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व उत्पात मचाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपना कीमती मत शांति स्वभाव से करें और वोट के लिए एक दूसरे को जागरूक करें।