कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
रुड़की (मौहम्मद नाज़िम)- रुड़की सिविल लाइन स्थित गांधी वाटिका में आज कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं श्रद्धांजलि देकर मनाई गई। बता दे की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में एकत्रित कांग्रेसियों ने रुड़की के सिविल लाइन स्थित गांधी वाटिका में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी और नमन किया। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हिंसा नहीं, अहिंसा के पुजारी थे। और उन्होंने आने वाली पीढ़ी को एक नई विचारधारा दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री ने अपने कार्यकाल में इस देश का निर्माण फटे सूट पहनकर किया। और जिस तरह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया था इसी तरह इस देश वह प्रदेश में चल रही भाजपा की सरकार से भी इस देश की जनता को आजाद करना चाहिए। जिन्होंने आज भ्रष्टाचार व महंगाई को बढ़ावा देकर देश को बेचने का काम किया है।