जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
नैनबाग (राजीव डोभाल)- पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान मुजफ्फरनगर गोलीकांड में शहीद हुए महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
नैनबाग (राजीव डोभाल)- पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान मुजफ्फरनगर गोलीकांड में शहीद हुए महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके साथ पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता अभियान एक तारीख 1 घंटा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नैनबाग मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील नैनबाग के जौनपुर के अंतर्गत गांव-गांव जाकर सफाई स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें ग्राम पंचायत श्रीकोट ,कोट, भटवाड़ी, बिष्टौसी ,बसाण गांव, ऐंदी,आदि गांव में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने कि पूरे देश में 17 से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वच्छता के साथ-साथ हम लोगों को महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके द्वारा दिखाएं मार्गों पर चलने की हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह पंवार, नारायण सिंह, मंडल अध्यक्ष करण कंडारी, सुनील सेमवाल, जयप्रकाश नौटियाल सहित कई लोग मौजूद रहे ।