जिला पंचायत बिष्टौसी वार्ड के उप चुनाव शांतिपूर्ण हुए संपन्न, 51.53 प्रतिशत रहा मतदान
जिला पंचायत बिष्टौसी वार्ड के उप चुनाव शांतिपूर्ण हुए संपन्न, 51.53 प्रतिशत रहा मतदान
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- जिला पंचायत सदस्य बिष्टौसी वार्ड संख्या 15 पर आज उप चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। आज विकास खण्ड जौनपुर के बिष्टौसी जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 15 पर 28 पोलिंग बूथ पर उप चुनाव के लिए वोट डाले गये। 28 बूथों में कुल मतदान 51.53 प्रतिशत रहा।
मतदान केन्द्र में लोग प्रातः से ही अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदाता आए। साथ ही उप चुनाव में कम लोगों ने ही वोट डाला। मुख्य तौर पर गांव से बाहर लोग नौकरी व अन्य अपने व्यवसाय वाले लोगों में मतदान करने के ज्यादा रुचि नहीं देखी गई ।
वहीं गांव की महिलाएं खेती बाड़ी का काम करने के बाद समय रहते मतदान को आए। साथ ही आज कल खेती बाड़ी कार्य जोर – शोर के चलते मतदाताओं में अधिकांश मतदान केन्द्रों में बुर्जुग व महिलाओं की ज्यादा भागीदारी रही।