20 सूत्रीय कार्यक्रम में जिला टिहरी गढ़वाल दूसरी बार आया प्रथम
20 सूत्रीय कार्यक्रम में जिला टिहरी गढ़वाल दूसरी बार आया प्रथम
टिहरी गढ़वाल (सुनील जुयाल)– बीस सूत्री कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल ने माह जुलाई 2023 में राज्य में पुनः प्रथम स्थान पर प्राप्त किया है।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने पूरी टीम को बधाई दी है।बीस सूत्री कार्यक्रम किसी भी जनपद के विकास कार्यो को प्रतिबिम्बित करता है। माह जुलाई 2023 में जनपद की कुल 32 मदों में से 30 मदें ’’ए’’ श्रेणी में वर्गीकृत हुई है, जिसके अंतर्गत जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास ,जन-जन का स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण ऊर्जा, उद्योग, राष्ट्रीय बचत की समस्त मदें सम्मलित है। जबकि शुद्ध पेयजल ’’सी’’ तथा ग्रामीण सड़क को ’’डी’’ श्रेणी प्राप्त हुयी है।
जनपद उधम सिंह नगर को द्वितीय एवं जनपद देहरादून को तृतीय स्थान प्राप्त किया।