उत्तराखंडस्वास्थ्य

थौलधार के जीआईसी कमांद में हंस फाउंडेशन के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

थौलधार के जीआईसी कमांद में हंस फाउंडेशन के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

थौलधार(सुनील जुयाल)–तहसील कडींसौड़ के अंतर्गत थौलधार ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कमांद में विगत दो दिवस पूर्व एस डी एम टिहरी/कंडीसौड़ के निर्देशानुसार खंड विकास अधिकारी थौलधार डी पी थपलियाल और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हंस फाउंडेशन के सौजन्य से लगाये जाने वाले स्वास्थ्य शिविर का प्रचार प्रसार किया गया था।

हंस फाउंडेशन के सौजन्य से आज जीआईसी कमांद में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जरी,स्त्री रोग, गाईक्लोनोजी, हड्डी रोग,जनरल मेडिसिन,आंख, नाक, कान, गला, बाल रोग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा लगभग 210 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
हंस फाउंडेशन की टीम लीडर मुकेश रावत ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण के दौरान 34 मरीजों को ब्यवस्था उपलब्ध न होने के कारण हंस फाउंडेशन के मुख्य अस्पताल सतपुली के लिए रैफर किया गया है।

शिविर में रैफर होने वाले मरीज 15 मरीज आंखों से संबंन्धित,10 मरीज कान एवं गले के रोग से संबंधित 9 मरीज जनरल बिमारी से संबंधित रैफर किए गए।

मुकेश रावत ने बताया कि शिविर में सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण संबंधित डाक्टरों द्वारा शालीनता से परिक्षण कर उपचार दिया गया एवं शिविर में प्राप्त मेडिसिन उपलब्ध कराई गई।

व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन रावत ने हंस फाउंडेशन की मेडिकल टीम का धन्यवाद करते हुए कहा हंस फाउंडेशन के माध्यम से हमारे ब्लाक के दुरस्थ क्षेत्रों में इस प्रकार के कैम्प लगते रहे तो लोगो को काफी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर डॉक्टर शुभम, डॉक्टर कृष्णा, डॉक्टर राकेश, रोहित कुमार ऑप्टम, मुकेश रावत टीम लीडर,विवेक भंडारी टीम कोऑर्डिनेटर, मोनिका R B S कांन्सलर, विनित जैन रजिस्ट्रेशन कर्मी, मनोज गुसाई फार्मेसिस्ट एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व ब्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!