उत्तराखंड

वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने खड़कसारी विद्यालय परिसर में रोपे पौधे 

वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने खड़कसारी विद्यालय परिसर में रोपे पौधे 

नैनबाग (राजीव डोभाल)- नैनबाग के बिष्टोंसी जिला पंचायत सदस्य उप चुनाव में खड़कसारी पीठासीन अधिकारी एवं  पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खड़कसारी परिसर में टीम के साथ बोटलब्रास के पौधा का रोपण किया। इस अवसर पर वृक्षमित्र डॉ सोनी ने कहा कि चुनाव के दौरान जिस भी क्षेत्र में उनकी ड्यूटी लगती है वहां पर वह पौधरोपण अवश्य करते हैं।
उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि वह अपने शुभ आयोजनों पर एक एक पेड़ अवश्य लगाए, जिससे कि हमारे चारों ओर का वातावरण शुद्ध रहे। वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका स्वाति मेंदोलिया को पौधा उपहार में भेंट किया। स्वाति मेंदोलिया ने कहा कि अपने जीवन में मैंने पहली बार किसी पीठासीन अधिकारी को देखा होगा जो अपने साथ पौधे लाकर अपने मतदान बूथ पर लगाते हैं। डॉ सोनी ने विद्यालय परिसर में जिन पौधों का रोपण किया। उनको जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए।
इस अवसर पर अजय भंडारी, अतुल मणि त्रिपाठी, आशीष भंडारी, पुलिसकर्मी अंकुर, होमगार्ड विनोद लाल , विपिन रावत, महिपाल सिंह, जबर सिंह, राजीव असवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!