स्कूल में गुलदार के घुसने से मचा हड़कंप
स्कूल में गुलदार के घुसने से मचा हड़कंप
हरिद्वार (इन्तजार रजा)–हरिद्वार के भेल सेक्टर वन स्थित सरकारी स्कूल में गुलदार के घुसने से हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े गुलदार को देखते ही बच्चे और स्कूल स्टाफ दहशत में आ गए। आनन फानन में स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को क्लास में बंद किया और वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास गुलदार की तलाश की। गुलदार को भगाने के लिए वनकर्मियों ने पटाखे भी फोड़े और फिर स्कूल की छुट्टी कराई। स्थानीय लोगों ने बताया कि भेल सेक्टर वन के सरकारी स्कूल के बराबर में खाली खंडहर पड़ा हुआ है। कई दिनों से इस खंडहर में एक मादा गुलदार तीन बच्चों के साथ दिखाई देती है। कई बार तो गुलदार, कुत्तों के शिकार की तलाश में कॉलोनी तक में घुस आता है। उन्होंने वन विभाग और भेल प्रबंधन से गुलदार की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है
।