14 से 16 नवंबर तक होगा नैनबाग शरदोत्सव
14 से 16 नवंबर तक होगा नैनबाग शरदोत्सव
नैनबाग (राजीव डोभाल) – खेलकूद सांस्कृतिक विकास शरदोत्सव समारोह नैनबाग द्वारा एक आवश्यक बैठक रविवार को सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज के संस्कृतिक मंच में आयोजित की गई। जिसमें खेल एवं सांस्कृतिक समारोह के आयोजन पर चर्चा हुई। नैनबाग शरदोत्सव को 14 से 16 नवंबर तक आयोजित होगा। शरदोत्सव से संबंधित आगामी बैठक 16 अक्टूबर को रखी गई है। नैनबाग पिछड़ी अनुसूचित जनजाति विकास खेलकूद शरदोत्सव के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गत वर्ष की भांति इस बार भी खेलकूद शरदोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समिति द्वारा स्वयं के संसाधनों से समारोह के आयोजन को किया जाता है। नैनबाग शरदोत्सव को सफल बनाने हेतु सभी बिंदुओं पर चर्चा व मंथन किया गया। शरदोत्सव समारोह में इस बार समिति द्वारा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आमंत्रित हेतु प्रस्ताव रखा गया है। डॉ. वीरेंद्र रावत अध्यक्ष समारोह का कहना है कि इस बार 35वॉ शरदोत्सव को सफल बनवाने हेतु हम लोगों द्वारा अभी से तैयारीयां शुरू की जा रही है। तथा जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ मंत्रियों व मुख्यमंत्री को समारोह में आमंत्रित करने हेतु समितियां गठित की गई है।
बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व्यापारीगण व युवाओं ने भर चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह को पिछली बार की अपेक्षा इस बार विशाल भव्य हुआ सफल आयोजन पर विचार के साथ स्वच्छता का ध्यान रखते हुए नशा मुक्त पूर्ण प्रतिबंध पर भी चर्चा की गई।
बैठक में प्रदीप कवि, दिनेश सिंह कैंतुरा, विक्रम सिंह चौहान, सोवन सिंह रावत, शरण सिंह पवार, चमन लाल वर्मा, विक्रम सिंह कैंतुरा, गंभीर सिंह रावत, प्रधान अनिल बिजलवान, गुलशन कवि,प्रवीण सिंह चौहान, अनूप सिंह पवार ,महेश तोमर, देशपाल सिंह पवार ,अजीत कंबोज, बिरेश कवि, वीरेंद्र रमोला आदि लोग मौजूद रहे।