उत्तराखंड

सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

रूड़की (मोहम्मद नाजिम)–स्वराज फाउंडेशन द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सकों के संगठन नीमा के पदाधिकारीयों का सम्मान कार्यक्रम रुड़की स्थित एक होटल में रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है वह न केवल रोग निदान और उपचार करते हैं बल्कि उनकी उपस्थिति समाज में एक मार्गदर्शक शिक्षक और सहायक के रूप में भी होती है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल करते हैं बल्कि उनका सामाजिक संबंध भी हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है। सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया यह प्रमाण पत्र स्वराज फाउंडेशन के पदाधिकारी द्वारा आयोजित थे । जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि स्वराज फाउंडेशन द्वारा बहुत अच्छे कार्य किया जा रहे हैं जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सकों का बड़ा योगदान है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि चिकित्सा समझदारी और समर्पण के साथ हमारी समस्याओं का सामना करने में मदद करते हैं और हमें स्वस्थ जीवन शैली की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं। आज फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष पूजा नंदा ने कहा कि चिकित्सा का हमारे समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है। उनका संघर्ष और समर्पण हमें यह बताते हैं की सेवा में अपना सर्वोत्तम देना ही सर्वोत्तम कर्तव्य है। प्रभात गोयल ने कहा कि चिकित्सा हमारे समाज के स्वास्थ्य के रक्षक होते हैं और हमें भी अपने स्वास्थ्य का सही से ध्यान रखना चाहिए। नीम के महामंत्री डॉक्टर देवेश शर्मा ने मुख्यमंत्री द्वारा एवं स्वराज फाउंडेशन द्वारा सम्मानित की जाने पर सभी चिकित्सकों की ओर से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चिकित्सकों के सुरक्षित भविष्य हेतु कुछ योजनाएं लाई जाएगी एवं शासन में चल रहे आयुर्वेदिक चिकित्सकों का रिक्त स्थान पूर्ति किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ आशुतोष, डॉ गोपाल कृष्ण डॉ धीरेंद्र, डॉ इंद्रेश पुष्कर, डॉ नम्रता, डॉ सुजाता, डॉ प्रियंका, डॉ सुधीर गुप्ता, डॉ विनोद, डॉ वीके अरोड़ा, स्वराज फाउंडेशन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष प्रभात गोयल, अध्यक्ष अनिल पाराशर, उपाध्यक्ष पंकज नंदा, जिला अध्यक्ष पूजा नंदा,अमित सोनकर, उपस्थित रहे इस अवसर पर डॉक्टर दीपक डॉ अभिषेक,वेद टेक वल्लभ, डॉ निधि गुप्ता, डॉ विकास गुप्ता, आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!