मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड मुख्यालय में अमृत कलश यात्रा का आयोजन
मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड मुख्यालय में अमृत कलश यात्रा का आयोजन
थौलधार (सुनील जुयाल की रिपोर्ट)- भारत सरकार के ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से पवित्र मिट्टी छोटे- छोटे कलशों में विकासखंड मुख्यालय में एकत्रित की गई थी। जिसे बुधवार को समारोह पूर्वक ढोल नगाड़े के साथ एक बड़े कलश में एकत्रित किया गया।
ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने कलश को अपने सिर में उठाकर विकास खण्ड मुख्यालय से बाहर लाकर जिला मुख्यालय पहुंचाने के लिए संस्कृति एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को सौंपा। ब्लाक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने बताया कि प्रत्येक गाँव से एकत्रित पवित्र मिट्टी को एक कलश में एकत्रित कर ब्लॉक प्रमुख द्वारा जिला मुख्यालय के लिए रवाना करने हेतु संस्कृति एवं युवा कल्याण विभाग को सौंपा गया।
खण्ड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद थपलियाल ने बताया कि जिला मुख्यालय में सभी विकास खंडों के कलश एकत्रित होने के बाद संस्कृति एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी कलशों को प्रदेश स्तर पर पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट, खण्ड विकास अधिकारी डी पी थपलियाल, तहसीलदार के एस महंत, बिजेंद्र सिंह चौहान, प्रताप सिंह चौहान,बुद्धि सिंह बिष्ट, धनवीर पुरषोड़ा,बी एस थलवाल, शाखा राणा, ग्राम प्रधान वीरेंद्र अग्निहोत्री, नत्थीलाल, सरताज, राजबीर कुमाईं, रमेश नौटियाल, अनिल भट्ट, उत्तम सिंह, योगेश राणा, कुलदीप सिंह, ज्ञानचंद, पुष्पा देवी,राम प्यारी, सरस्वती एवं महिला समूह की सदस्य,ब्लॉक स्तरीय अधिकारी,कर्मचारी आदि मौजूद रहे।