हरिद्वार के ग्राम बहादुरपुर जट में रामलीला का हुआ शुभारंभ
हरिद्वार के ग्राम बहादुरपुर जट में रामलीला का हुआ शुभारंभ
हरिद्वार (नौशाद अली)–हरिद्वार के ग्राम बहादुरपुर जट में श्री रामलीला कमेटी बहादुरपुर जट के द्वारा राम रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला का उद्घाटन ग्राम प्रधान राजेश कुमार वर्मा द्वारा फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री रामचंद्र जी ने आदर्श चरित्र की परिभाषा दी है। हमें उनके चरित्र का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पात्रों और कमेटी के लोगों को रामलीला को शांतिपूर्ण संपन्न करना चाहिए। सभी धर्म के लोग रामलीला का देखने आना चाहिए जिससे की आपसी सौहार्द बढ़ेगा। रामलीला के डायरेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सभी कलाकारों ने 20 दिन पूर्व अपनी रियासत की है और सभी कलाकार गांव के ही हैं कोई भी कलाकार बाहर से नहीं लाया गया है सभी कलाकार कुशल अभिनय करते हैं उन्होंने कहा कि रामलीला कमेटी बहादुरपुर जट्ट आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ाने वाली है जिसमें सभी वर्ग के लोग आकर रामलीला को देखते हैं कल रामलीला के शुभारंभ में श्रवण कुमार का नाटक दिखाया गया। श्रवण कुमार अपने माता और पिता को कावड़ में बैठा कर तीर्थ करने जाते हैं जब श्रवण कुमार एक नदी के तट पर पानी भरने के लिए जाता है तो दशरथ का तीर उन्हें जाकर लगता है और उसकी मृत्यु हो जाती है। श्रवण कुमार के माता-पिता दशरथ को श्राप देते हैं कि जिस प्रकार मै पुत्र के विलाप में तड़प रहा हूं उसी प्रकार तुम भी पुत्र के विलाप में तड़प तड़प कर मारोगे दूसरी और रावण विभीषण और कुंभकरण घनघोर वन में घोर तपस्या कर ब्रह्मा जी को प्रसन्न करते है। ब्रह्मा जी ने प्रसन्न होकर उन्हें मनवंचित वर देते हैं। श्रवण कुमार का अभिनय सागर प्रजापति और दशरथ का अभिनय कृष्ण पाल चौधरी ने किया। रावण का अभिनय ललित चौधरी विभीषण अभिनय अजमेर कश्यप और कुंभकरण का अभिनय राकेश उर्फ कुक ने किया। इस अवसर पर रामलीला के प्रधान चौधरी धीर सिंह, राकेश और कुकू डायरेक्टर धर्मेन्द्र सिंह चौहान ललित कुमार,कृष्ण पाल चौधरी, शिव चौधरी, अमित सैनी, रमेश कुमार, पवन कश्यप, रवि कश्यप, जोगेंद्र कश्यप जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, जिवेंद्र तोमर, दीपक पाल, चंद्र किरण सिंह, आयुष तोमर छोटन लाल नीटू कुमार, फकीरचंद वर्मा, डॉक्टर विनोद चौधरी, सुभाष चौधरी, प्रदीप पाल आदि उपस्थित रहे।