धनौरी में शहीद सोनित कुमार की द्वितीय पुण्यतिथि पर अयोजित कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाह ने की शिरकत
धनौरी में शहीद सोनित कुमार की द्वितीय पुण्यतिथि पर अयोजित कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाह ने की शिरकत
रुड़की (मोहमद नाजिम)– सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाह ने कहा कि अनुशासन से कोई भी लड़ाई जीती जा सकती हैं वह चाहे जंग के मैदान की हो या परिवार की। उन्होंने कहा कि निर्भया हत्याकांड के दंरिदों को भी सजा दिलाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और अनुशासन के साथ कोर्ट में दलीलें रखी। तब तक निर्भया के परिवार को न्याय मिल पाया। वह आज धनौरी स्थित नेशनल पीजी काॅलेज के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित शहीद सोनित कुमार की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने में अनुशासन अहम कड़ी होता हैं। उन्होंने कहा कि इस भीड़ में आपको तब तक कोई नहीं पहचानेगा, जब तक आप स्वयं को साबित नहीं कर लेते। उन्होंने कहा कि उनका गांव गूगल मैप पर दिखाई नहीं देगा, क्योंकि उनके गांव में कोई सुविधा नहीं थी। उन्होंने लैम्प के सहारे पढ़ाई की और खुद को साबित करके दिखाया। साथ ही कहा कि खेती-बाड़ी कर किसान भी देश सेवा कर रहा हैं, तो वहीं मजदूरी करके मजदूर भी देशसेवा में अपना योगदान दे रहा हैं। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वह नशे की लत से दूर होकर अपनी जिम्मेदारियों को समझे ओर देशसेवा में अपना योगदान दे। इससे पूर्व उन्होंने शहीद सोनित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहीद परिवार को आश्वस्त किया कि वह उनकी हरसंभव मदद करेगी। कहा कि सरकार से भी न्यायोचित ढंग से शहीद परिवार को मदद दिलाने का काम करेंगी। उन्होंने समाज के युवाओं व बुजुर्गों से भी शहीद परिवार के लिए आगे आकर मदद करने का आहवान किया। इससे पूर्व सुबह के समय धनौरी चैक पर स्थापित की गई शहीद सोनित कुमार सैनी की प्रतिमा स्थल पर हवन-पूजन किया गया, तत्पश्चात् सैनी महापंचायत संगठन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन सैनी बाॅक्सर, संरक्षक जय भगवान सैनी, बलबीर सिंह सैनी, अंकित सैनी ने शहीद परिवार व गणमान्य लोगों के साथ प्रतिमा का अनावरण किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन सैनी बाॅक्सर ने ‘जय फूले’ के नारे का उद्घोष कर सैनी समाज के युवाओं में जोश भरा और कहा कि शहीद परिवार की हर जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। कहा कि सरकार ने शहीद परिवार को मदद हेतू आश्वस्त कर बेहाल छोड़ दिया। लेकिन सैनी समाज सरकार से मदद दिलाने के बाद ही दम लेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार से सैनी रेजिमेंट को लेकर भी वार्ता की जायेगी। वहीं संरक्षक जय भगवान सैनी ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये और कहा कि आज शहीद सोनित कुमार की द्वितीय पुण्यतिथि हैं, जिसके लिए हम सब एकत्रित हुये है। उन्होंने सैनी समाज से एकजुट होकर आगे बढ़ने का आहवान किया।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी व बलबीर सिंह सैनी चेयरमैन ने भी शहीद को अपने शब्दों से श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। वहीं सिंगर अमित सैनी रोहतकिया ने अपने गानों के माध्यम से शहीद सोनित कुमार को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्ष जयभगवान सैनी व संचालन शिवकुमार सैनी ने किया। बलिदान दिवस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सुश्री सीमा समृद्धि कुशवाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिन सैनी बाॅक्सर, सोनू सैनी मूच्छ, अंकित सैनी, आदेश सैनी सम्राट, बलबीर सिंह चेयरमैन, शिव कुमार सैनी, नवीन सैनी, रजनीश सैनी, निर्भय सैनी, विकास सैनी, सुमित सैनी, नीटू सिंह, विनय सैनी, योगेन्द्र सैनी, कन्हैया सैनी, ललित सैनी, अरविंद सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, आदेश सैनी, बिजेन्द्र सैनी, संदीप सैनी आदि बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।