डिस्पेंसरी तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठी सभासद गीता कुमाई
डिस्पेंसरी तोड़े जाने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठी सभासद गीता कुमाई
मसूरी(धर्मेंद्र सिंह)- माल रोड स्थित एक डिस्पेंसरी को विगत रात्रि तोड़े जाने का विरोध किया गया। वहीं सभासद गीता कुमाई के नेतृत्व में कई लोग धरने पर बैठ गए। बताते चले कि नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा बोर्ड बैठक में माल रोड स्थित जर्जर हो चुकी एक डिस्पेंसरी को तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया। हालांकि बैठक के दौरान कई सभासदों ने इसका विरोध भी किया लेकिन, इसके बावजूद भी डिस्पेंसरी को रातों-रात तोड़ दिया गया। जिसका नगर पालिका परिषद सभासद गीता कुमाई और शहर के विभिन्न लोगों द्वारा विरोध किया गया और घटनास्थल पर कई लोग धरने पर बैठ गए।
इस मौके पर सभासद गीता कुमाई ने बताया कि उनके द्वारा इस प्रस्ताव का विरोध भी किया गया, लेकिन रातों-रात डिस्पेंसरी को बोतल नेक बात कर तोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि यदि यहां पर डिस्पेंसरी का निर्माण नहीं किया गया तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा
आम आदमी पार्टी के नेता प्रकाश राणा ने समर्थन देते हुए कहा कि माल रोड में एक डिस्पेंसरी का होना अति आवश्यक है क्योंकि यहां पर दूरदराज से पर्यटक आते हैं और उन्हें इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय जाना पड़ता है। जहां पर उन्हें काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन को शहर में डिस्पेंसरी खोलने चाहिए, लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा डिस्पेंसरी को तोड़ा जा रहा है जबकि इसमें लोगों का इलाज किया जाता था। उन्होंने आरोप लगाया कि एक होटल को लाभ पहुंचाने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है, जिसका वह विरोध करते हैं।