UKSSSC ने 229 पदों पर निकाली भर्ती
UKSSSC ने 229 पदों पर निकाली भर्ती
देहरादून- प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC ) ने स्नातक स्तरीय भर्ती की विज्ञप्ति जारी किया। 23 अक्टूबर से 23 नवंबर तक आवेदन होंगे। 27 नवंबर से तीन दिसंबर तक आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 16 पद, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 05, मुंसरिम और रीडर के 14 , कार्यालय सहायक तृतीय (यूजेवीएनएल) के 10, कार्यालय सहायक तृतीय (पिटकुल) के 10, सहायक समीक्षा अधिकारी के 03, फोर मैन परिसंपत्ति के 01, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 137, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के 33 पदों पर ये भर्ती हो रही है। कुल 229 पदों पर विभिन्न विभागों में भर्ती आई है।